आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने अभिनेता विक्रांत मैसी के सवालों के दिए सारगर्भित जवाब, युवाओं को दिया सफल जीवन का मंत्र 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने आर्ट आफ लिविंग फाउंडेशन की ओर बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता विक्रांत मैसी व छात्रों से संवाद किया। इस दौरान अभिनेता के सवालों के सारगर्भित जवाब दिए। वहीं युवाओं को सफल जीवन का मंत्र बताया। 

vns

बातचीत के दौरान विक्रांत मैसी ने आज के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण विषयों जैसे विकसित भारत, आध्यात्मिकता, मानसिक और शारीरिक कल्याण, विपरीत परिस्थितियों में लचीलापन, मतदान का महत्व और जिम्मेदार नागरिकता का सार आदि के बारे में प्रश्न पूछे। बातचीत के दौरान श्री श्री रविशंकर ने विकिसत भारत और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ते हुए विविध चर्चाएं की। विकसित भारत पर उनके विचार पिछले दशक में सरकार की उल्लेखनीय प्रगति के अनुरूप थे। उन्होंने इस दृष्टिकोण की आधारशिला के रूप में सामूहिक भागीदारी पर जोर दिया। युवाओं और उनके मानसिक और शारीरिक कल्याण पर उनकी अंतर्दृष्टि लोगों को पसंद आई। 

vns

श्री श्री रविशंकर ने वाराणसी में देखे गए बड़े परिवर्तन को रेखांकित किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने में पीएम मोदी के सक्षम नेतृत्व की प्रशंसा की। संयमित बातचीत के बाद उन्होंने बीएचयू के छात्रों के साथ बातचीत की और मानसिक स्वास्थ्य, प्रतिकूल स्थिति का सामना करने, तनाव प्रबंधन और अन्य मुद्दों के बारे में उनकी चिंताओं के बारे में चर्चा की। वरिष्ठ वकील और टीम विकसित भारत एंबेसडर के मुख्य सदस्य हितेश जैन ने सभा में विकसित भारत एंबेसडर पहल की शुरुआत की। सभी से इस परिवर्तनकारी यात्रा में सहयोग करने का आग्रह किया।

vns

इस दौरान आर्ट ऑफ़ लिविंग गायकों ने भजन सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए युवा, आध्यात्मिकता और सामूहिकता पर केंद्रित चर्चाएं की गईं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार डा.दयाशंकर मिश्र दयालु, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, वैभव कपूर, राजेश त्रिवेदी, रोहित कपूर, अमित कुमार अग्रवाल, डॉ मनोज कुमार शाह आदि मौजूद रहे।

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story