वाराणसी एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की उड़ान में तकनीकी खराबी, 11 फ्लाइटों पर असर, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन तकनीकी खराबी, मौसम और ऑपरेशनल समस्याओं के कारण प्रभावित रहा। स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-719 वाराणसी से दिल्ली की बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान अचानक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके चलते विमान को रोकना पड़ा। कुछ यात्री विमान में बैठ चुके थे, जबकि कई ऐरोब्रिज पर खड़े थे, तभी फ्यूल सिस्टम से संबंधित तकनीकी इश्यू सामने आया।

घटना की जानकारी मिलते ही एयरलाइन की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। इस वजह से बोर्डिंग प्रक्रिया अस्थायी रूप से रोक दी गई और यात्रियों को लगभग आधे रास्ते में इंतजार करना पड़ा। तकनीकी टीम के अनुसार, समस्या मामूली थी लेकिन सुरक्षा मानकों के अनुसार निरीक्षण पूरा करना आवश्यक था। जांच पूरी होने के बाद यात्रियों की बोर्डिंग दोबारा शुरू की गई और प्रक्रिया सुरक्षित रूप से पूरी की गई। एयरलाइन ने पुष्टि की कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विमान ने उड़ान नहीं भरी थी, जिससे यात्रियों की चिंता और असुविधा बढ़ गई।

उधर, खराब मौसम और ऑपरेशनल कारणों ने वाराणसी एयरपोर्ट पर अन्य उड़ानों को भी प्रभावित किया। एयरपोर्ट प्राधिकरण के अनुसार, गुरुवार को इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट की कुल 11 उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा। इनमें चार उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सात उड़ानों ने निर्धारित समय से कई घंटे बाद उड़ान भरने की योजना बनाई। इससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा, कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और आगे की यात्रा योजनाएं प्रभावित हुईं।

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि देरी और रद्दीकरण मुख्यत: ऑपरेशनल कारणों और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से हुआ है। यात्रियों को सलाह दी गई कि वे एयरपोर्ट आने से पहले संबंधित एयरलाइंस से उड़ानों की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। इसके पहले बुधवार को भी उड़ान संचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा था। इंडिगो की आठ उड़ानें और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित कुल 11 उड़ानें कई घंटों की देरी से चलीं। लगातार दूसरे दिन उड़ानें प्रभावित होने से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Share this story