वाराणसी पहुंची एसपीजी, पीएम के रोड-शो रूट का किया निरीक्षण, सुरक्षा की बनाई रणनीति

PM Road show varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra Modi) के आगमन के मद्देनजर एसपीजी (SPG) की टीम वाराणसी पहुंच गई। एसपीपी के अफसरों ने प्रस्तावित रोड-शो रूट (PM Varanasi road show) का निरीक्षण किया। वहीं एयरपोर्ट (varanasi airport) का कोना-कोना देखा। एसपीजी ने स्थानीय अधिकारियों संग मीटिंग सुरक्षा की रणनीति तैयार की। 

अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से वायुसेना के हेलिकाप्टर से बीएचयू हेलीपैड (BHU) पहुंचेंगे। एप्रन पर उनकी आगवानी गृहमंत्री अमित शाह (Home minsiter Amit shah), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence minister Rajnath sigh) , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP nadda), यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के साथ बीजेपी के अन्य शीर्ष नेता करेंगे। एसपीजी अफसरों ने एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन, आपरेशन एरिया स्कैनर सहित एक-एक बिंदुओं की जांच की। 

इसके बाद गुरुवार की रात 10 बजे एसपीजी अफसरों की टीम ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड-शो रूट लंका (lanaka varanasi) स्थित मालवीय चौराहा, अस्सी (Assi varanasi), शिवाला, सोनारपुरा, गोदौलिया (Godowlia), बांसफाटक होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम (Shree Kashi vishwanath dham) तक का अवलोकन किया। पीएम वापसी में गोदौलिया, गिरजाघर, लक्सा, रथयात्रा, महमूरगंज होते हुए बरेका गेस्ट हाउस जा सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story