तेज रफ़्तार SUV फ्लाईओवर पर पोल से भिड़ी, आवाज़ से सहमे लोग, बाल-बाल बचा ड्राईवर
वाराणसी। शहर में सड़क जागरूकता को लेकर प्रशासन भले ही लगातार अभियान चला रहा हो, लेकिन लोग इसे कितना सीरियस ले रहे हैं, यह रोज हो रहे दुर्घटनाओं की संख्या ही बताती है।
वाराणसी से बाबतपुर जा रही तरना पुल पर SUV अचानक से बिजली के पोल से टकरा गयी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गये। दुर्घटना में ड्राईवर बाल-बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि SUV काफी तेज स्पीड में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। SUV के बिजली के पोल से टकराने की आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। सभी बस अपने अपने घरों से निकलकर उत्सुकता वश घटना के बारे में पूछने लगे। बाद में उन्हें इस एक्सीडेंट की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।