माघ मेला को लेकर कैंट स्टेशन पर विशेष सतर्कता, 190 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, बना अतिरिक्त कंट्रोल रूम
वाराणसी। माघ मेले की शुरुआत के साथ ही प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। अनुमान है कि प्रयागराज में आस्थावानों का रेला उमड़ने के साथ काशी में भी श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर कैंट रेलवे स्टेशन पर पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। कैंट स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है।

स्टेशन प्रबंधक अर्पित गुप्ता ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन माघ मेला को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 120 सीसीटीवी कैमरे एक्टिव हालत में हैं, जिनसे निगरानी की जा रही है। वहीं 70 अतिरिक्त कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 190 कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। इससे भीड़ पर नजर रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे सुरक्षाबलों की टीमें लगातार नजर रख रही हैं। सीसीटीवी के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहां कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भीड़ प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए कंट्रोल रूम में शिफ्टवार मॉनिटरिंग और वॉच ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर एक माह के लिए अलग से होल्डिंग एरिया बनाया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो। दरअसल, माघ मेला का पलट प्रवाह काशी होने की उम्मीद है। प्रमुख स्नानों के दौरान संगम स्नान के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ काशी के मंदिरों में दर्शन-पूजन और भ्रमण के लिए पहुंच सकती है। ऐसे में रेलवे प्रशासन के लिए अतिरिक्त दबाव बढ़ गया है।



