जम्मू से बनारस के लिए चलेगी विशेष ट्रेन, डायवर्ट होकर चलेंगी गोरखपुर रूट की ट्रेनें

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गर्मी में यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की ओर से जम्मू से बनारस के बीच विशेष ट्रेन चलवाएगा। यह ट्रेन 8 मई से 10 जुलाई तक चलेगी। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

रेलवे की ओर से कटड़ा-गुवाहाटी साप्ताहिक ट्रेन 04606-04605 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पांच फेरे लगाएगी। वहीं 04610-04609 जम्मू-बनारस साप्ताहिक ट्रेन गुरुवार की शाम 6.30 बजे 8 मई से 10 जुलाई तक चलेगी। 

वहीं गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच टेस्टिंग ब्लॉक के कारण ट्रेनों को डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट करके चलाया जाएगा। निरस्त ट्रेनों को भी बहाल कर दिया गया है। 26 अप्रैल को 15003 चौरीचौरा एक्सप्रेस गोरखपुर की बजाय देवरिया में यात्रा समाप्त करेगी। 

देवरिया और गोरखपुर के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी। 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन भटनी से गोरखपुर के बीच निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अप्रैल को निरस्त ट्रेन संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर का संचालन बहाल कर दिया गया है।

Share this story