त्योहारी सीजन में विशेष ट्रेनों से यात्रियों को मिलेगी राहत, पूर्वांचल के लिए चलेंगी 25 स्पेशल ट्रेनें
अहमदाबाद, मुंबई, सूरत, वड़ोदरा, दिल्ली और दक्षिण भारत से चलने वाली ये ट्रेनें वाराणसी कैंट होकर पूर्वांचल और बिहार जाएंगी। वर्तमान में अधिकांश नियमित ट्रेनों में सीटें भरी हुई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है, ऐसे में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बड़ी राहत प्रदान करेंगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दशहरा से इन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कुछ पहले से चल रही ट्रेनों के फेरों को दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है, ताकि दिवाली और छठ पूजा के समय होने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इस समय मुंबई से 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन छठ पूजा तक चल रही है, जबकि 01025 दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन भी संचालित हो रही है। पनवेल-छपरा स्पेशल, 01481 पुणे-दानापुर, और 03426 पुणे-माल्दाटाउन स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के सफर को आसान बना रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।