नगर विकास विशेष सचिव ने वाराणसी में वर्षा ऋतु की तैयारी का जाना हाल, काम पूरा करने को पांच दिन की टाइमलाइन

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग के विशेष सचिव एवं नोडल अधिकारी अरुण प्रकाश ने मंगलवार को सर्किट हाउस में वाराणसी मंडल के नगर निकाय अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसमें आगामी गर्मी और वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में नाला सफाई, पेयजल व्यवस्था और जलभराव की रोकथाम के इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने माइक्रो प्लान बनाकर 20 मई तक नाला सफाई का काम हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। 

नले

विशेष सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक नगर निकाय अपने क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े नालों की पहचान कर उनकी लंबाई-चौड़ाई के आधार पर विस्तृत माइक्रो प्लान तैयार करें और इसे 20 मई तक हर हाल में 100 प्रतिशत पूर्ण कराएं। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप पर नालों की विवरणी भी तैयार कर रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों को भी अवगत कराना अनिवार्य है ताकि जनभागीदारी सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नालों से निकली सिल्ट को समयबद्ध तरीके से साफ कर उचित स्थान पर निस्तारित किया जाए, ताकि वह सड़कों पर न फैले। साथ ही नाला सफाई कार्य कर रहे श्रमिकों को पूरी सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए, जिससे कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और श्रमिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।

नले

गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की आशंका को देखते हुए विशेष सचिव ने निर्देश दिए कि खराब हैंडपंप और ट्यूबवेल को चिन्हित कर शीघ्र रिबोर कराएं। जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइपलाइन नहीं है, वहां टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। पेयजल पाइपों में लीकेज को तत्काल ठीक कराना और सभी नलकूपों को पूर्ण क्षमता से संचालन के निर्देश भी दिए गए।

विशेष सचिव ने निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान कर पंपिंग की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने सभी निकायों को निर्देशित किया कि गर्मी और बारिश के मौसम में 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए। साथ ही जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव कराया जाए। बैठक के उपरांत विशेष सचिव ने सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों और नाला सफाई की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, अधिशासी अभियंता आर.के. सिंह सहित वाराणसी मंडल के जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली जिलों के निकाय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story