प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दशाश्वमेध घाट पर विशेष गंगा आरती, दीर्घायु की कामना के साथ 74 दीप जलाए गए
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा मंगलवार को विशेष गंगा आरती की गई। भाजपा नेताओं ने मां गंगा व महादेव की पूजा कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की।
भाजपा के नेताओं ने मां गंगा का संकल्प पूजन कर उनके लिए आशीर्वाद मांगा। प्रधानमंत्री के सम्मान में 74 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते पिछले एक महीने से छत पर आरती का आयोजन हो रहा है।
इस विशेष आरती में वाराणसी की मेयर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव हनुमान यादव सहित कई प्रमुख भाजपा पदाधिकारी और देश-विदेश से आए श्रद्धालु शामिल हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।