बाबा विश्वनाथ के दरबार में भगवान राम की हुई पूजा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष आयोजन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के शंकराचार्य चौक में श्रद्धापूर्वक पूजा संपन्न हुई। महाकुंभ पलट प्रवाह के दृष्टिगत धाम में किए गए बैरीकेडिंग प्रबंध के कारण पूजा में भक्तों की नियंत्रित संख्या उपस्थित रही। श्रद्धालुजन ने भक्ति भाव से श्री राम के चरणों में श्रद्धा अर्पित की।

vns

ग्रेगोरियन कैलेंडर वर्ष के 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला की नव निर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, जिसे सम्पूर्ण भारतवर्ष ने अत्यधिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया था। इस ऐतिहासिक अवसर की विक्रमी संवत् के अनुरूप पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अयोध्या धाम में आयोजन दस दिन पूर्व से ही प्रारंभ किए गए थे। श्रद्धालुओं द्वारा सामान्य जनप्रयोग में वर्तमान समय में प्रचलित ग्रेगोरियन कैलेंडर दिनांक पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्री राम आराधना विषयक जिज्ञासा प्राप्त हो रही थी। अतः सनातन श्रद्धालुजन की भावना के समादर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा आज विशेष पूजा का आयोजन किया गया। 

vns

इस अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात् श्री राम, मां जानकी, भगवान लक्ष्मण एवं पवनसुत हनुमान जी के सहस्रनाम हवन आहुति के साथ ही समस्त विशेष पूजा अर्चना की गई। श्री रामलाल के मंदिर के लोकार्पण दिवस के इस पावन अवसर पर आयोजित पूजा समारोह में मंदिर न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण और नायब तहसीलदार मिनी एल शेखर ने याजक की भूमिका का निर्वहन किया।

vns

vns

vns

Share this story