गर्मी में विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, बिछी पटसन की मैट, लगे मिस्ट फैन, बाबा को अर्पित किया जा रहा फलों का रस

वाराणसी। भीषण गर्मी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में खास इंतजाम किए गए हैं। शीतला प्रदान करने वाली पटसन की मैट बिछाई गई है। वहीं छाया के लिए लगाए गए जर्मन हैंगर में हवा के साथ पानी की फुहार फेंकने वाले मिस्ट फैन लगाए गए हैं। मंदिर न्यास की ओर से शिवभक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं बाबा विश्वनाथ को भी मौसमी फलों का रस अर्पित किया जा रहा है। महादेव से यह कामना की जा रही कि धरती का ताप हरकर जनमानस को इससे मुक्ति दिलाएं।
गर्मी में बाबा विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या घटी है। इस समय रोजाना औसतन 1.10 लाख लोग बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हैं। सुबह और शाम के वक्त श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जा रही है, जबकि दोपहर में काफी कम श्रद्धालु आ रहे हैं। गर्मी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ के पश्चात धाम में गत वर्ष की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या लगभग आधी है। प्रतिदिन औसतन 1.10 लाख लोग बाबा का दर्शन कर रहे हैं। वीकेंड के दिनों में 1.50 लाख से 2 लाख दर्शनार्थी आते हैं।
उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास की ओर से छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। इसमें मिस्ट फैन लगाए गए हैं। लोगों को शीतल जल, ओआरएस घोल, मट्ठा का वितरण किया जा रहा है। वहीं वाटर कूलर भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया धाम में अभिनव प्रयोग करते हुए पहली बार पटसन की मैट लगाई जा रही है। पटसन निगम लिमिटेड से संपर्क कर इसे लिया जा रहा है। महादेव को फलों के रस, जूस आदि अर्पित किए जा रहे हैं।