सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का वाराणसी में भव्य स्वागत, बहराइच की घटना के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा – जनता के साथ खड़ी है सपा

shyam lal pal
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्याम लाल पाल सोमवार की शाम बाबतपुर पहुंचे, जहां पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ के नेतृत्व में समर्थकों ने उनका बुके और माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

इसके बाद सपा प्रदेश अध्यक्ष ने हरहुआ, वाजिदपुर होते हुए रिंगरोड से राजातालाब, मोहनसराय होकर कौशलेश नगर कॉलोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में हिस्सा लिया। इस आयोजन का संयोजन पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने किया था। इसके बाद लेदुपुर में मुख्य अतिथि के तैउर पर एक जिम का उद्घाटन करने के बाद, रात में आयर बाजार में दिनेश यादव द्वारा आयोजित 12 दिवसीय बिरहा दंगल का शुभारंभ किया ।

अपने संबोधन में पाल ने बिरहा विधा की सराहना करते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा को जीवंत रखने में बिरहा का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि बिरहा एक ऐसी विधा है जो सामाजिक घटनाओं और धार्मिक कहानियों को गीतों के माध्यम से जनसमुदाय तक पहुंचाती है। पहले जब मीडिया की पहुंच सीमित थी, तब बिरहा ही लोगों तक सच्ची घटनाओं को पहुंचाने का जरिया था। इसे उन्होंने 'मीडिया का पुराना रूप' बताया।

बहराइच की घटना पर सपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान

अपने वाराणसी दौरे के दौरान श्याम लाल पाल ने बहराइच की हिंसक घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने घटना के लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को कायम रखने में विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर सीधे हस्तक्षेप करें और जनता के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

पाल ने यह भी कहा कि बहराइच जैसी घटनाएं उत्तर प्रदेश में कई बार हो चुकी हैं और समाजवादी पार्टी इस तरह की घटनाओं पर मुखरता से अपनी लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा, "यह समय है कि सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर मानवता के संदेश के साथ काम करे।" 

पाल ने यह भी आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी बहराइच की जनता के साथ खड़ी है और उनके साथ हुए अन्याय के खिलाफ पूरी तरह से संघर्ष करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश कर रही है, लेकिन समाजवादी पार्टी जनता के हक और न्याय के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।

स्वागत और अन्य कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला महासचिव आनंद मौर्य, आत्माराम यादव, प्रदीप मौर्य, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महेंद्र पाल पिंटू, भीष्म नारायण, पूजा यादव, राम सिंह यादव, अजय मौर्या बबलू और अन्य कई पार्टी नेता उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story