सपा ने काशी में शुरू किया PDA पंचांग का वितरण, हर घर तक पहुंचाने का संकल्प

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी पार्टी द्वारा हाल ही में जारी किए गए PDA पंचांग का वितरण अब जमीनी स्तर पर शुरू हो गया है। इसकी झलक वाराणसी की सड़कों पर देखने को मिली, जहां समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दुकानदारों और राह चलते लोगों को पंचांग वितरित किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने यह पंचांग स्वीकार किया।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि PDA पंचांग को हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस पंचांग में उन महापुरुषों का उल्लेख किया गया है, जिनके योगदान को अक्सर नजरअंदाज कर दिया गया। पंचांग के माध्यम से समाजवादी पार्टी समाज के सभी वर्गों, विशेषकर PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को उनके इतिहास और महापुरुषों से जोड़ने का प्रयास कर रही है।

123

उन्होंने बताया कि PDA पंचांग में देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने वाले बहुजन नायकों, गरीबों को अधिकार और आरक्षण दिलाने वाले नेताओं, महिला शिक्षा और सामाजिक न्याय की आवाज उठाने वाले महापुरुषों को विशेष स्थान दिया गया है। आशुतोष सिन्हा ने कहा कि आज का युवा धीरे-धीरे इन महापुरुषों को भूलता जा रहा है और सरकारें भी चाहती हैं कि इनके योगदान को भुला दिया जाए, लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी।

सपा नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले इस पंचांग के माध्यम से सामाजिक न्याय और समानता के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। बताया जा रहा है कि पंचांग में दलित समाज से जुड़े महापुरुषों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के कई प्रमुख नामों को भी शामिल किया गया है, ताकि समाज के सभी वर्गों की भागीदारी और योगदान को रेखांकित किया जा सके।

123

समाजवादी पार्टी का दावा है कि PDA पंचांग केवल एक कैलेंडर नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का माध्यम है। पार्टी ने इसे राजनीतिक संदेश के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का प्रयास बताया है। सपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में वाराणसी के हर वार्ड और हर गांव में इस पंचांग का वितरण किया जाएगा, ताकि हर घर तक PDA पंचांग पहुंचे और लोग अपने महापुरुषों के योगदान को जान सकें।

Share this story