गैस सिलिंडर लेकर PMO पहुंचे सपाई, गेट के बाहर किया प्रदर्शन, कहा – दाम कम नहीं हुआ तो मोदी को सौंपेंगे सिलिंडर

वाराणसी। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में हाल ही में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भेलूपुर स्थित जवाहर नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंपर्क कार्यालय के बाहर सपा नेताओं ने महंगाई के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। सपा नेता गैस सिलेंडर लेकर कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि अब महंगा सिलेंडर किसी आम नागरिक के बस की बात नहीं रह गया है।
प्रदर्शन कर रहे सपा नेताओं ने जनसंपर्क कार्यालय के अंदर किसी से मिलने की कोशिश की, लेकिन कोई भी प्रतिनिधि सामने नहीं आया। इस पर नाराज प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री महंगाई कम नहीं करेंगे, तो जब भी वह वाराणसी आएंगे, लोग सिलेंडर लेकर उनसे मिलने की कोशिश करेंगे और अपनी पीड़ा उनसे साझा करेंगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। खासकर मध्यमवर्गीय और कमजोर तबका दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम कुछ हद तक कम कर दिए गए थे, लेकिन चुनाव खत्म होते ही अचानक कीमतों में वृद्धि कर दी गई।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि वर्तमान सरकार केवल 'मन की बात' करती है, लेकिन जनता के 'मन की बात' नहीं सुनती। प्रदर्शन में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, "महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और महिलाओं के प्रति अत्याचार सभी अपनी चरम सीमा पर हैं। सरकार को आम जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।"