NEET परीक्षा में धांधली के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, शास्त्री घाट पर NTA के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
वाराणसी। NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आंदोलन अब उग्र होने लगा है। परीक्षा में हुई धांधली को लेकर समजवादी पार्टी ने गुरुवार को शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया। सपाईयों ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की। इसके साथ ही सपाजनों ने प्रदर्शन कर धांधली का आरोप लगते हुए NTA के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में सपा के सभी जनप्रतिनिधियों, विधायक- सांसद समेत पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए।
चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हजारों विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत पर पानी फेरने के विरोध में हम आंदोलन रत है। सपा लोकसभा में सबसे पहला मुद्दा नीट उठाएगी। हम सड़क से संसद तक तक भी इस विरोध को जारी रखेंगे।
परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर केंद्र सरकार का संवेदनहीन रवैया बेहद निंदनीय है। कई राज्यों से हुई गिरफ्तारियां साफ बता रही हैं कि इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई है। लाखों छात्र व उनके अभिभावक जो अथक परिश्रम कर परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके सपनों और भविष्य के समक्ष संकट खड़ा हो गया है।
सपा सांसद ने पीएम पर तंज कसते हुए इस पूरे मामले में गुजरात कनेक्शन और खुलेआम भ्रष्टाचार का जिक्र किया। हमें यह गुजरात मॉडल कभी स्वीकार नहीं है। पीएम इस मामले पर विशुद्ध चुप्पी साधे हुए हैं, हम सरकार को मजबूर करेंगे कि 34 लाख बच्चों से खिलवाड़ करने वाले NTA पर कठोर कार्रवाई हो।
शास्त्री गहत पर धरना प्रदर्शन करने वाले में सपाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान के साथ एमएलसी आशुतोष सिन्हा, प्रदेश महासचिव सयुस किशन दीक्षित, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, महानगर अध्यक्ष लोहिया वाहिनी संदीप मिश्र, महानगर अध्यक्ष सयुस राहुल गुप्ता समेत विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, विधानसभा के आवेदक, पदेन सदस्य, वरिष्ठ नेता, वर्तमान एवं पूर्व सांसद/विधायक गण, वर्तमान एवं पूर्व पार्षद, जिम्मेदार प्रदेश, फ्रंटल संगठन के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।