सपा सांसद वीरेन्द्र सिंह का आरोप- BHU के ICU में आधे बेड खाली, फिर भी मरीजों को नहीं मिलती समय पर सुविधा, पीएम मोदी से टीम गठित कर जांच की उठाई मांग
वाराणसी। समाजवादी पार्टी से चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ICU बेड को लेकर अस्पताल प्रशासन पर साजिश और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है।
छन्नूलाल मिश्र का हाल जानने पहुंचे थे सांसद
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का हालचाल जानने बीएचयू अस्पताल पहुंचे थे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें जानकारी दी कि मिश्र जी की हालत फिलहाल स्थिर और संतोषजनक है।
ICU में खाली पड़े आधे बेड
सांसद ने कहा कि मरीजों की भीड़ और गंभीर स्थिति में इलाज न मिलने की शिकायतें आम हैं, लेकिन ICU वार्ड का दृश्य देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उनके अनुसार, 50 प्रतिशत बेड खाली पड़े थे, जबकि जब भी किसी मरीज को ICU की आवश्यकता होती है तो यह कहकर मना कर दिया जाता है कि कोई बेड उपलब्ध नहीं है।

भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
वीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि बीएचयू अस्पताल जनता के टैक्स के पैसे से करोड़ों की लागत से बना है, लेकिन वहां की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण वाराणसी व आसपास के जिलों के मरीजों को इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की कार्यशैली देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वहां साजिशन मरीजों को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
पीएम से उच्च स्तरीय जांच की मांग
सांसद ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि बीएचयू अस्पताल की व्यवस्था पर उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि वहां के डॉक्टरों और प्रशासन की कार्यशैली पारदर्शी बने और आम जनता को समुचित इलाज मिल सके।
डॉक्टर से हुई बहस
जानकारी लेने के दौरान वीरेंद्र सिंह की एक डॉक्टर से बहस भी हो गई। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ यह जानना चाहते थे कि जब इतने बेड खाली पड़े हैं तो मरीजों को ICU की सुविधा क्यों नहीं मिलती।
देखें वीडियो

