सपा सांसद अफजाल अंसारी बोले – ‘गांजा भगवान का प्रसाद, कुंभ में एक मालगाड़ी भेजा जाय’; काशी के संतों में आक्रोश, किया पलटवार

Afzal Statement
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी के गांजा पर दिए बयान पर वाराणसी के संतों ने नाराजगी जताई हैं। अफजाल अंसारी ने एक इंटरव्यू के दौरान गांजा को कानूनी वैधता देने की वकालत की थी। इसके लिए उन्होंने कहा था कि गांजा को भगवान का प्रसाद कहा जाता है। ऐसे में उसे गैरकानूनी क्यों माना जा रहा है?

उन्होंने इसके आगे कहा था कि अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाए तो खप जाएगा। साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा बड़े शौक से पीते हैं। इसलिए गांजा को कानून का दर्जा दे देना चाहिए।

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- सीमा न लांघें

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने कुंभ में गांजा की खपत पर जो बयान दिया गया हैं। उस पर हम अफजाल भाई से इतना ही कहेंगे कि वह अपने आप को हलाला और हलाल तक ही सीमित रखे।

संतो के थाली में क्या पड़ रहा है और कुंभ हमारी परंपरा है हमारा ऐश्वर्य है। संतों का अपना तपश्चर्या जीवन है। इसलिए अगर आप यह कहते हैं कि हमारी थाली में क्या आया हैं, जब गौ मांस को लेकर विवाद खड़े हुए तो आपकी थाली में क्या आया? यह हमने नहीं देखा तो आप भी हमारे थाली में क्या आ रहा है, यह देखने का अधिकार आपको किसी ने नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि आप नेतागिरी खूब करिए लेकिन हिंदू साधु संतो को बोलते समय आप अपनी हद और सीमा न लाघिए नहीं तो बहुत दिक्कत हो जाएगी।

कुंभ में नशे का स्थान नहीं

काशी के सुमेरुपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद ने अफजाल अंसारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अफजाल अंसारी जैसे लोग गांजा सप्लाई करने वालों से कुछ हिस्सा लेते होंगे। वह इसका बिजनेस करते होंगे। कुंभ में नशे का कोई स्थान नहीं और ना ही होगा।

संत महात्मा के वेश में कुछ ऐसे लोग होते है, जिन्हें अध्यात्म से कोई लेना देना नहीं, वह नशा करते है, लेकिन को कुंभ में पवित्रता से आध्यात्मिक रूप से जाते है। वह नशा नहीं करते है। जो लोग संत महात्माओं के बारे में नशा करने की बात कह रहे है। वह पागल हो गए है। ऐसे लोगो को पागलखाने में डाल देना चाहिए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story