PDA के अर्थ को लेकर सपा खुद भ्रमित, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्षी दल पर साधा निशाना, बोले, सर्व समाज की पार्टी है बीजेपी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी पदभार संभालने के बाद पहली बार काशी पहुंचे। वाराणसी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में संगठन, चुनावी प्रक्रिया, बजट, मनरेगा, विपक्ष और पार्टी की विचारधारा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखी। पीडीए को लेकर सपा पर निशाना साधा। बोले, सपा पीडीए का वास्तविक अर्थ बताए, इसको लेकर खुद भ्रमित है। बीजेपी किसी एक जाति की नहीं, बल्कि सर्व समाज की पार्टी है। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर विकास की राजनीति करती है और आगे भी इसी सिद्धांत पर कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उसका कार्यकर्ता है, जो हर समय चुनाव और संगठनात्मक जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहता है।

123

चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर पूछे गए सवाल पर पंकज चौधरी ने कहा कि यह कोई नई प्रक्रिया नहीं है। यह कार्य समय-समय पर होता रहा है और इसका संचालन सरकार नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से चुनाव आयोग करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए गए कार्यों को धरातल तक पहुंचाने का दायित्व भाजपा पूरी गंभीरता से निभाएगी।

मनरेगा में भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा जैसी बड़ी योजनाओं में समय-समय पर कमियां सामने आती रही हैं। हालांकि, भाजपा सरकार ने इन कमियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और व्यवस्था को पहले से अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र लोगों तक पहुंचाना है।

आगामी बजट को लेकर पंकज चौधरी ने कहा कि इस बार भी बजट आम जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। यह बजट जनहितकारी होगा और समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को समाहित करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बजट से गरीब, किसान, युवा, महिला और मध्यम वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा।

समाजवादी पार्टी के PDA पंचांग पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा पहले यह स्पष्ट करे कि PDA का वास्तविक अर्थ क्या है, क्योंकि खुद सपा इस मुद्दे पर भ्रमित नजर आती है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी संकीर्ण राजनीतिक परिभाषा में विश्वास नहीं रखती और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में यकीन करती है।

 

ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर पंकज चौधरी ने दो टूक कहा कि भाजपा जाति आधारित राजनीति नहीं करती। पार्टी में हर वर्ग को सम्मान और प्रतिनिधित्व मिलता है। उन्होंने दोहराया कि भाजपा का लक्ष्य समाज के हर तबके को साथ लेकर समावेशी विकास की राजनीति को आगे बढ़ाना है।

देखें वीडियो 

Share this story