Nagar nigam Election 2023 : साइकिल से नामांकन दाखिल करने पहुंचे सपा प्रत्याशी, आप व बसपा समेत निर्दलियों ने भी ठोकी ताल

f
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के डॉ. ओ.पी. सिंह (Dr. Om Prakash Singh) ने सोमवार को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन एडीएम प्रशासन के कक्ष में दाखिल किया। इसके पूर्व जेपी मेहता इंटर कालेज के पास पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। धारा 144 लागू होने के कारण कार्यकर्ता वहीं कैम्पस में रुके रहे। इसके बाद डॉ. ओ. पी. सिंह व उनके प्रस्तावक के साथ साइकिल से कचहरी पहुंचे और एडीएम प्रशासन के कक्ष में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह पटेल, दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, पूर्व एमएलसी राजदेव सिंह, उमेश प्रधान, शालिनी यादव, अरुण यादव आदि रहे। नामांकन के बाद डॉ. ओ.पी.सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। सीवर और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी भाजपा से नाराज है। भाजपा सरकार अमीरों की पार्टी हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

x
इसके अलावा आम आदमी पार्टी की मेयर पद की प्रत्याशी शारदा टंडन (Sharda Tandon) ने भी नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहाकि शहर के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाऊंगी। यदि उन्हें जनता अवसर देती है तो स्वच्छ प्रशासन के लिए काम करेंगी। साफ सफाई और भ्रष्टाचार पर काम करूंगी। हमारी सरकार दिल्ली और पंजाब में आम आदमी के लिए काम कर रही है। बनारस की जनता को आम आदमी पार्टी को समर्थन करना चाहिए। ताकि अच्छी व्यवस्था उसे मिल सके। इसके अलावा व्यापारी ओम प्रकाश चौरसिया, व्यवसायी व नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर दीपक अस्थाना, सुभाष चन्द्र मांझी ने बसपा से मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।

s

s

s

s

a

a

s

s

a

a

a

a

a

 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story