सोनू यादव हत्याकांड: पिता को पीटने पर थे नाराज, आक्रोश में आकर युवक की गोली मारकर कर दी हत्या

sonu yadav murder
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुआडीह थाना अंतर्गत जलालीपट्टी क्षेत्र में सोनू यादव हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास 9 एमएम की पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किया है। 

हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों ने पुलिस के पास शनिवार देर रात ही आत्मसमपर्ण कर दिया था। वहीं तीसरे आरोपी को पुलिस ने शनिवार अलसुबह गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने गुरुवार देर रात जलालीपट्टी क्षेत्र के रहने वाले सोनू यादव (27 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गए थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार पटेल (25 वर्ष), अभिषेक पटेल (28 वर्ष) और अजीत कुमार पटेल (23 वर्ष) भुल्लनपुर के रहने वाले हैं। पुलिस की पुछ्ताछ में इन्होने बताया कि उन तीनों की सोनू यादव से पुरानी रंजिश थी और कई बार उन सब में झगड़ा हुआ था। सोनी ने आरोपी अजीत पटेल के पिता को गुरुवार को काफी मारा पीटा था। जिससे आहत होकर उन तीनों ने गुरुवार देर रात मौका पाकर सोनू की हत्या कर दी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story