टेंगरा मोड़ फ्लाईओवर पर सोनभद्र के युवक को आतंकित कर मोबाइल व दस हजार रूपये लूटे

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ फ्लाईओवर पर शनिवार की सुबह नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाश सोनभद्र के शमशेर को असलहे से आतंकित कर उसका मोबाइल और दस हजार रूपये लूटकर भाग निकले। इस मामले में शमेशर ने रामनगर थाने में तहरीर दी है।
शमशेर सोनभद्र जिले के करमा थाना क्षेत्र के सिरिसिया (सादी खां) मोहल्ले का निवासी है। उसने बताया कि वह अपने गांव के मित्र आकाश के साथ बाइक से आजमगढ़ से लौट रहा था। सुबह साढ़े आठ बजे वह टेंगरा मोड़ फ्लाईओवर पर पहुंचा। तभी बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश आये और ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक लिया।
बदमाश उसे आतंकित करते हुए उसका मोबाइल और पास में रखा दस हजार रूपया लूटा और भाग निकले। घटना की सूचना के बाद पुलिस सीसीटीवी फटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही है। बदमाशों ने जिस बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया वह बिना नम्बर की थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।