वाराणसी में CTET की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, दूसरे के जगह पर दे रहा था परीक्षा, 20 हजार में हुई थी डील
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह मैनपुरी का रहने वाला है। मैनपुरी के ही एक अभ्यर्थी के जगह पर वह पपरीक्षा देने आया था। इसके लिए उसे 20 हजार रुपए कैश मिले थे।
दरअसल, धरमवीर नगर कॉलोनी में स्थित एक स्कूल में CTET की परीक्षा चल रही थी। तेज बारिश के बीच पहुंचे उक्त अभ्यर्थी ने एडमिट कार्ड और फर्जी आधार के जरिए एंट्री पा लिया, लेकिन परीक्षा शूरू होने से पहले परीक्षकों को उसके ऊपर कुछ शक हुआ। परीक्षकों ने पहले बायोमीट्रिक चेक किया, वह मैच नहीं किया। परीक्षकों ने देखा कि इस दौरान उसका आत्मविश्वास डगमगाने लगा था। दोबारा आधार कार्ड दिखाने पर युवक हिचकिचाने लगा। इसके बाद उस सॉल्वर का बायोमीट्रिक आधार से मैच कराया गया, जो कि फेल हो गया।
पेपर बांटने से पहले ही परीक्षकों ने तत्काल चितईपुर थाने की पुलिस को सूचित किया। सूचना पर चितईपुर प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। फ़िलहाल मुकदमा नहीं लिखा गया है। कॉलेज प्रशासन की तहरीर पर पुलिस FIR दर्ज करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।