मतदाता जागरुकता मुहिम में हथियार बनेगा सोशल मीडिया, जन-जन तक पहुंचेगी मतदान की अपील 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनता तक अपनी बात पहुंचाने में सोशल मीडिया सशक्त माध्यम है। इसके जरिए तेजी से सूचनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। जिला प्रशासन ने मतदाता जागरुकता अभियान में इसको हथियार की तरह इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इसको लेकर विकास भवन में मीटिंग में चर्चा की। इस दौरान सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं को जागरूक करने की रणनीति बनी। 

मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरुकता में सोशल मीडिया के प्रयोग पर बल देते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक वोट प्रतिशत प्राप्त करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जाए। सोशल मीडिया इसके लिए एक सशक्त माध्यम है। 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक मतदान की उपयोगिता बताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर बल दिया जाए। सभी जिम्मेदार अधिकारी मतदान के लिए जागरूक करें। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने एवं जागरूक किया जाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story