पहाड़ों पर बर्फ़बारी ने बनारस में बढ़ाई ठंड, शीतलहर से बचने को लोग ले रहे अलाव का सहारा

varanasi weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहाड़ों पर हो रही पर बर्फबारी के कारण वाराणसी समेत यूपी के कई जनपदों में गलन का सितम जारी है। बनारस में मौसम की आंख मिचोली चल रही है। कभी धूप, कभी छांव तो कभी गलन से जनजीवन अस्तव्यस्त है। मौसम की इसी आंख मिचोली के बीच गलन से लोगों का हाल बेहाल है। सुबह और रात तो छोड़िए, दिन में भी गलन से राहत नहीं मिल रही है। 

varanasi weather

बढ़ते शीतलहर और गलन के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन व नगर निगम के ओर से जगह-जगह अलाव और रेन बसेरे की व्यवस्था यात्रियों के लिए की गई है। जब इस संदर्भ में यात्रियों ने बताया कि यहां ठंड काफी ज्यादा है। इसके लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है। 

varanasi weather

झारखण्ड से आए यात्री मुकेश ने कहा कि बनारस में ठंड काफी ज्यादा महसूस हो रही है। इसके लिए कई जगहों पर अलाव जल रहे हैं। हालांकि इससे कुछ ही राहत मिल पा रही है। अभी शहर में कई मुख्य जगहों पर अलाव जलने बाकी हैं। 

देखें तस्वीरें -

varanasi weather

varanasi weather

varanasi weather

varanasi weather

winter

wintervaranasi weather

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story