वाराणसी से गोरखपुर और बस्ती में बिजली चोरी की होगी निगरानी, लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर
वाराणसी। पूर्वांचल के जिलों में बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके जरिये वाराणसी से ही गोरखपुर और बस्ती तक बिजली चोरी पकड़ी जाएगी। जिनस कंपनी ने वाराणसी में सेंटर खोला है। उसके जरिये नजर रखी जा सकेगी। वहीं उपभोक्ताओं को मात्र एक क्लिक पर बिजली के खपत की जानकारी मिल जाएगी।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कार्यालय में जिनस कंपनी की ओर से सेंटर खोला गया है। यहां से गोरखपुर एवं बस्ती के स्मार्ट मीटरों की निगरानी की जाएगी। इसके लिए सर्वर रूम बनाया जा रहा है। एक एप तैयार होगा, जिससे उपभोक्ता व अधिकारी जुड़े रहेंगे। इसके द्वारा उपभोक्ता बिजली खपत की जानकारी रख सकेंगे, जिसकी निगरानी इस केंद्र से की जाएगी। इसके लिए टीम भी तैनात कर दी गई है।
वाराणसी के साथ ही आजमगढ़, प्रयागराज व मिर्जापुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में लगभग 5,100 करोड़ रुपये की लागत से 50 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर लगाने का उद्देश्य बिजली चोरी रोकना है। विभाग पहले तो स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जिसे बाद में प्री-पेड मीटर में बदला जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।