स्मार्ट सिटी दर्शन एप से एक साथ आठ सुविधाएं, एक क्लिक पर बुक करिये श्री काशी विश्वनाथ, ई-बस व क्रूज सेवा का टिकट
वाराणसी। स्मार्ट सिटी के काशी दर्शन एप से एक साथ आठ सुविधाएं मिल रही हैं। कोई भी व्यक्ति घर बैठे एक क्लिक से श्री काशी विश्वनाथ दर्शन, ई-बस, क्रूज सेवा समेत अन्य सुविधाओं के लिए आनलाइन टिकट बुक कर सकता है। काशी आने वाले श्रद्धालुओं व सैलानियों की सुविधा के लिए स्मार्ट सिटी प्रशासन ने पहल की है।
काशी दर्शन एप के जरिये कैंट रेलवे स्टेशन के एग्जिक्यूटिव लाउंड, सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, टीएफसी व पार्किंग की बुकिंग भी की जा सकती है। स्मार्ट सिटी के तहत विकसित एप को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
काशी दर्शन एप से काशी दर्शन, ई-बस सेवा के अलावा शहर में चलने वाली ई-बसों के लिए भी टिकट बुक किया जा सकता है। पहले यह सुविधा आफलाइन थी। बस में ही टिकट बुक होते थे। आनलाइन बुकिंग पर किराये में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी।
गंगा में चलने वाली भागीरथी क्रूज सेवा का टिकट भी इसी एप के माध्यम से कराया जा सकता है। टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की छूट प्रति यात्री मिलेगी। श्री काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन का टिकट 300 रुपये में मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।