कल छठवें चरण का होगा मतदान, पिंडरा के लिए रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

varanasi election
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां पहड़िया से पिंडरा के लिए रवाना हो गई हैं। जनपद के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मछलीशहर लोकसभा के लिए कल मतदान होने हैं। 

varanasi election

वाराणसी में छठवें चरण के चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन के ओर से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के दावे किए गए हैं। बता दें कि वाराणसी का पिंडरा विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में आता है। जहां शनिवार को मतदान होना है। 

varanasi election

ऐसे में वाराणसी के जिलाधिकारी कार्यालय के ओर से जनपद में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। हालांकि चुनाव को देखते हुए पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी पहड़िया खुली रहेगी। लोकसभा मछली शहर निर्वाचन के तहत पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। सभी निर्वाचन गतिविधियों पर कंट्रोल रूम से नजर रखी जा रही है। 

varanasi election

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने शुक्रवार को चुनाव कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मीडिया, सी-विजिल, टोल फ्री-1950 समेत विभिन्न प्लेटफॉर्म पर निर्वाचन को लेकर आने वाली शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सभी शिकायतों को समय निस्तारण करने की हिदायत दी।

varanasi election
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story