पिंडरा में संपन्न हुआ छठवें चरण का चुनाव, तीसरी आंख के दायरे में रहे आधे से अधिक बूथ

election
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पिंडरा विधानसभा में छठवें चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया। यह चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में प्रशासनिक अधिकारियों की अहम भूमिका रही। एक ओर बूथों पर अर्द्धसैनिक बल और पुलिस बल अराजक तत्वों के ऊपर नजर रखे हुए थे तो दूसरी तरफ तहसील पिंडरा में बने कंट्रोल रूम में तीसरी आंख से बूथों पर नजर रखी जा रही थी।

पिंडरा विस क्षेत्र के 389 बूथों में से 216 बूथों पर वेब कॉस्टिंग के तहत कैमरे से नजर रखी गई। पिंडरा कंट्रोल रूम से   कैमरे के माध्यम से हर पल की खबर ली जा रही थी। यहां तक कि एक बूथ से विविपैड मशीन के तार खिंच जाने की जानकारी पीठासीन अधिकारी को निर्देश देकर ठीक कराया। 

सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने बताया कि कुल 389 बूथों के सापेक्ष  216 बूथ पर चुनाव आयोग के निर्देश पर वेब कॉस्टिंग के जरिये नजर रखी जा रही थी। जिससे मतदान कर्मियों पर नजर रखने के साथ मतदाताओं पर भी नजर रखी जा रही थी। उक्त व्यवस्था संवेनशील अति संवेदनशील  के साथ अधिक बूथों वाले केंद्रों पर उक्त व्यवस्था की गई थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story