मिर्जापुर से छः माह का अपहरण हुआ बच्चा मिर्जामुराद में मिला, दो दिन बाद मिले बच्चे को सीने से लगाकर छलक पड़ी मां की ममता

kachhava thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव से भोर में मां के पास से गायब छः माह का मासूम बच्चा शुक्रवार की सुबह मिर्जामुराद में मिला। बच्चा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित रिंगरोड के पास नहर मार्ग के किनारे एक खेत के पास आम के पेड़ के नीचे पाया गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने बच्चा मिलने पर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जांच कर बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मिर्ज़ापुर के चुनार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी संदीप कुमार गोड़ लखनऊ में परिवार के साथ रहते हैं। बीते मंगलवार को संदीप की पत्नी पूजा पति और अपने 2 बच्चों शिवांश व शिवम के साथ अपने मायके बंधवा गांव आई थी। बुधवार की रात वह बच्चों के साथ अपने कमरे में सोई थी।

kachhava thana

गुरुवार की भोर में उसकी नींद खुली तो देखा कि उसका छः माह का मासूम बच्चा शिवम उसके पास नहीं है। जिसके बाद वो चीखने-चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग पहुंच गए। परिजनों संग पूजा अपने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। परिजनों द्वारा इसकी सूचना कछवां पुलिस को दी गई। पुलिस मासूम बच्चे के पिता संदीप कुमार गोड़ के तहरीर पर मासूम के अपरहण का मुकदमा दर्ज कर मासूम के तलाश में जुटी थी।

kachhava thana

तभी शुक्रवार की सुबह मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव स्थित रिंगरोड नहर मार्ग के किनारे मेंहदीगंज गांव निवासी गौतमी मुनी के खेत के पास एक आम के पेड़ के नीचे एक मासूम बच्चे की रोने की आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी। मॉर्निंग वाक पर निकले ग्रामीणों ने बच्चे को देखा तो तुरंत इसकी सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। वहीं, थोड़ी से दूर पर चाय पान की दुकान चलाने वाले पप्पू राजभर मासूम को उठाकर अपने घर ले गए।

बच्चे के बार में अभी ग्रामीण पता कर ही रहे थे कि मासूम के अपहरण की खबर अखबारों में देख ग्रामीण ने तत्काल कछवां पुलिस को जानकारी देते हुए मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को सूचना दी। थोड़ी देर में कछवां थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह और खजुरी चौकी प्रभारी हरिनारायण शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने कागजी कार्यवाही के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया। साथ ही पुलिस बच्चे के अपहरण को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं, अपरहण हुए मासूम बच्चे को पाकर मां पूजा ने अपने सीने से लगाकर तुरंत बच्चे को दूध पिलाया। 

कछवां थाने के कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम बच्चा शिवम को लिखापढ़ी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, जांच किया जा रहा है कि घर से गायब हुआ बच्चा यहां कैसे किस हालत में पहुंचा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story