श्री काशी विश्वनाथ धाम में नवाचार के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का छः दिवसीय पर्व, चौथे दिन लड्डू गोपाल ने बद्रीनारायण स्वरुप में भक्तों को दिए दर्शन

Shri kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के नवाचारों के तहत इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व छः दिवसीय आयोजन के रूप में मनाया जा रहा है। विद्वान अर्चकों के परामर्श अनुसार, इस पर्व का चौथा दिन, गुरुवार, विशेष रूप से भगवान श्रीहरि विष्णु की आराधना के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर श्री लड्डू गोपाल की चतुर्थ दिवस की पूजा विष्णु सहस्रनाम के पाठ के साथ संपन्न हुई। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए विशेष माना जाता है, और पीला रंग इस दिन का शुभ चिन्ह है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम

गुरुवार को, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डू गोपाल ने पीले वस्त्र धारण कर गंगा प्रवेश द्वार (गेट A) के बाईं ओर स्थित श्रीहरि विष्णु के श्री बद्रीनारायण स्वरूप के साथ भक्तों को दर्शन दिए। इस अनूठे अवसर पर, श्री बद्रीनारायण और लड्डू गोपाल के युगल दर्शन का दुर्लभ संयोग श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावुक और आस्था का केंद्र बना रहा।

श्री काशी विश्वनाथ धाम

सनातन परंपरा में, श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु के षोडश कलाओं से युक्त अवतार के रूप में माना जाता है। गोपेश्वर श्रीकृष्ण का श्री बद्रीनारायण के साथ शोभायमान स्वरूप इस बार के श्री काशी विश्वनाथ धाम के नवाचार का प्रमुख आकर्षण रहा।

श्री काशी विश्वनाथ धाम
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story