वाराणसी में SIR अभियान : बूथों पर पढ़ी गई वोटर लिस्ट, नए नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया तेज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए वाराणसी में विधानसभा निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार, 11 जनवरी 2026 को व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी हो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (प्रशासन) विपिन कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है। 

सभी बूथों पर मौजूद रहे अधिकारी, मतदाताओं को सुनाई गई सूची
इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) की उपस्थिति में मतदाता सूची को पढ़कर मतदाताओं को सुनाया गया। जिन नागरिकों के नाम सूची में नहीं पाए गए या जिनके विवरण में त्रुटि थी, उनसे मौके पर ही फॉर्म-6, 6ए, 7 और 8 प्राप्त किए गए। इस प्रक्रिया के जरिए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाने और संशोधन का कार्य किया गया।

a

जिले भर में अधिकारियों ने किया बूथों का निरीक्षण
अभियान के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी और बीएलओ सुपरवाइजरों ने बूथों का भ्रमण कर कार्यों का पर्यवेक्षण किया। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा 388 वाराणसी उत्तरी, 389 वाराणसी दक्षिणी और 390 वाराणसी कैंट के प्रमुख मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के समय संबंधित क्षेत्रों के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर और ईआरओ मौके पर मौजूद रहे। 

नाम न होने पर फॉर्म भरने की दी गई जानकारी
जिन मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज नहीं थे, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म-6 एवं घोषणा पत्र जमा करने के लिए जागरूक किया गया। प्रशासन की ओर से यह भी बताया गया कि यदि किसी मतदाता के नाम, फोटो या पते में संशोधन आवश्यक है, तो वे फॉर्म-8 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जबकि नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 निर्धारित है। 

ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है सुविधा
मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रारूप मतदाता सूची की PDF जिले की आधिकारिक वेबसाइट varanasi.nic.in पर भी अपलोड की गई है। इसके अलावा नागरिक ECINET मोबाइल ऐप और voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म-6, 7 और 8 भरकर भी आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता का फोटो अस्पष्ट है, तो अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

पारदर्शी और समावेशी चुनाव की दिशा में अहम कदम
प्रशासन का कहना है कि यह विशेष पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे मतदाता सूची की शुद्धता बढ़ेगी और आगामी चुनावों में हर पात्र नागरिक को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जा सकेगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी मतदाता स्थिति की जांच कर आवश्यक संशोधन अवश्य कराएं।

यह अभियान वाराणसी में निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share this story