जन्माष्टमी पर बाजार हुए गुलजार, कान्हा के लिए चांदी की बांसुरी, मुकुट की काफी ज्यादा डिमांड, 3 करोड़ के कारोबार का अनुमान

shri krishna janmashtami
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जन्माष्टमी के अवसर पर काशी में बाजार गुलजार हो गये हैं। एक ओर जहां माला फूल पूजन सामग्री कि दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है, वहीं दुकानों पर जन्माष्टमी से जुड़े खिलौने, कपड़े, मुकुट, पेंटिंग आदि की डिमांड है। इसके अलावा पीतल, प्लास्टिक, मिट्टी आदि से बने आकर्षण खिलौने जैसे झूले, पालना व सजावट में काम आने वाले झालर बिजली बत्ती की भी मांग तेज है। 

shri krishna janmashtami

बाजार में हरे-हरे अशोक के पत्ती, प्लास्टिक के फूल, कदंब के पेड़, करौंदे का पेड़, झावा बुरादा आदि चीजों से बाजार सज गए हैं। सोमवार की सुबह से ही खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरा बाजार कृष्णमय हो गया है। बाजार में काफी रौनक देखने को मिल रही है। शहर के लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खरीदारी करने को उमड़ पड़े हैं। दुकानदारों का अनुमान है कि केवल बनारस में इस बार जन्माष्टमी पर 3 करोड़ से अधिक का व्यापार होगा। 

shri krishna janmashtami

इन सभी के अलावा भगवान के लिए चांदी के मुकुट, बांसुरी, लड्डू गोपाल कि चांदी कि मूर्ति कि भी डिमांड है। गोपाल दास सर्राफ के अधिष्ठाता अजय कुमार शर्मा ने बताया की इस बार जन्माष्टमी के अवसर पर कई नए डिजाईन कि चीज़ें आई हैं। इनमें भगवान का मुकुट, बांसुरी, मूर्ति विशेष कारीगरों द्वारा बनवाया गया है। जन्माष्टमी पर महंगाई का कोई असर नहीं नजर आ रहा है। 

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

shri krishna janmashtami

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story