वाराणसी पहुंचे सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, कहा, अद्भुत है काशी, कण कण में हैं शंकर विद्यमान
वाराणसी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। यहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। सिक्किम के सीएम ने राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से उनके रामनगर स्थित आवास पर मुलाकात की। तत्पश्चात सीएम कालीदास शिक्षण संस्थान में आयोजित मेरी माटी मेरा देश मेरा विद्यालय कार्यक्रम में शामिल हुए।
इसके बाद सीएम प्रेम सिंह तमांग व राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य से ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति देखकर सिक्किम के सीएम मंत्रमुग्ध हो गये। वहीं सिक्किम के मुख्यमंत्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पैतृक आवास पर जाकर शीश नवाया।
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि 2013 के पहले पूर्वोत्तर के राज्य राजनीति और मतलब के लिए जाने जाते थे। लेकिन 2014 से नरेन्द्र मोदी ने पीएम की बागडोर संभाली है तब से पूर्वोत्तर के राज्यों सहित देश विकास की राह पर कुलांचे भर रहा है। काशी में प्रथम आगमन से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा दुनिया की अद्भुत स्थली काशी है। यहां के कण-कण में शंकर विद्यमान है।
सिक्किम के सीएम ने आगे कहा कि काशी में प्रतिदिन लाखों पर्यटक आ रहे हैं। यह विकास का एक नमूना है। सही मायने में काशी विकास का रोल मॉडल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।