सिगरा : प्राचीन हनुमानजी का मुकुट चुरानेवाला लल्लापुरा का राजू गिरफ्तार

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने अशोक नगर सोनिया स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चुरानेवाले इस्तियाज उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का मुकुट बरामद कर लिया है।
चोरी का आरोपित राजू सिगरा क्षेत्र के ही लल्लापुरा क्षेत्र के कोन्नाद्वार का निवासी है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया। बताया जाता है मंदिर से मुकुट चोरी होने से आसपास के लोगों में रोष था।
उन्होंने सिगरा थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर के जरिए पुलिस को पता चला कि राजू ने मुकुट चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।