सिगरा थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी, 3 चेन स्नैचर गिरफ्तार, सोनार को भी दबोचा
Apr 18, 2025, 21:47 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा और उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता है। पुलिस टीम ने शहर में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम देने 3 बदमाश हिरासत में लिया है। इसके अलावा बदमाशो से सामान खरीदने वाले सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक, उक्त शातिर बीते दिनों शहर में हुई कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उक्त शातिर किन-किन घटनाओं में शामिल थे।

