सिगरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, सरकारी कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी के मामले में था वांछित

वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिगरा पुलिस ने एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद नसीम उर्फ नाटे पुत्र मोहम्मद अमीन, निवासी सी 15/150 ए माताकुण्ड, लल्लापुरा की काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को पितृकुण्ड से औरंगाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया। उसकी बीएनएसएस की धाराओं 170 (सरकारी कर्मचारी के रूप में धोखा देने का प्रयास), 126 (झूठा दावा करना), और 135 (लोक व्यवस्था के विरुद्ध कार्य) के अंतर्गत की गई है। सिगरा पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता दर्ज रही है।
पुलिस टीम में एसओ संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक प्रशान्त शिवहरे, कांस्टेबल अनिल कुमार गोंड और अजीत कुमार भारती शामिल रहे।