CEIR पोर्टल की मदद से सिगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी, गुम हुए 12 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद, असली मालिकों को सौंपे गए

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। थाना सिगरा पुलिस ने CEIR पोर्टल की सहायता से गुम हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 12 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद कर एक सराहनीय कार्य किया है। बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को थाना सिगरा पर बुलाकर विधिवत सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई से मोबाइल खोने के बाद निराश लोगों को बड़ी राहत मिली है। एसीपी डॉक्टर इशांत सोनी ने इस बारे में शनिवार को मीडिया को जानकारी दी है। 

a

अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह सफलता मिली। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में, पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेशानुसार तथा अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिगरा की टीम ने यह कार्रवाई की।

a

CEIR पोर्टल से मिली अहम जानकारी
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को CEIR पोर्टल से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर गुम हुए मोबाइलों का पता लगाया गया। CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से जैसे ही किसी गुम मोबाइल में दूसरी सिम डाली जाती है, उसकी जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता और थाना को मिल जाती है। इसी तकनीक का उपयोग कर पुलिस ने मोबाइल बरामद किए।

a

मोबाइल गुम होने पर क्या करें आम नागरिक
यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाता है तो वह अपने नजदीकी थाना में मोबाइल बिल के साथ शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके बाद https://www.ceir.gov.in/  (CEIR पोर्टल) पर जाकर मोबाइल बिल और पुलिस शिकायत की प्रति अपलोड कर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। इससे गुम मोबाइल की ट्रैकिंग संभव हो पाती है।

a

बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने किया। उनके साथ उपनिरीक्षक भरत भट्ट और कांस्टेबल सदाशिव यादव की सक्रिय भूमिका रही। टीम के समन्वित प्रयास से 12 मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से बरामद किए गए।

देखें वीडियो 

Share this story