श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद घर पहुंचेगा, भक्तों को भेजना होगा ई-मनीआर्डर

kashi viswanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि पर यदि किसी कारणवश आप श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन नहीं कर पा रहे तो कोई दिक्कत नहीं। भक्तों के घर तक बाबा का प्रसाद पहुंचेगा। इसके लिए उन्हें ई-मनीआर्डर भेजना होगा। स्पीड पोस्ट के जरिये भक्तों के घर प्रसाद भेजा जाएगा। 

महाशिवरात्रि को लेकर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भक्तों के घर तक बाबा का प्रसाद पहुंचवाने की व्यवस्था की गई है। उन्हें 251 रुपये का ई-मनीआर्डर भेजना होगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच समझौता हुआ है। 

बाबा का प्रसाद देश भर के भक्तों के घर तक स्पीड पोस्ट के जरिये पहुंचाया जाएगा। भक्तों को प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल 221001 के नाम से ई-मनीआर्डर भेजना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story