श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास टिकट व टोकन के जरिये मतदान का कर रहा आह्वान, आफिशियल वेबसाइट पर चलाए स्लाइड 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में अंतिम चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन की इस पहल में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास (shree kashi vishwanath mandir nyas) भी शामिल हो गया है। टिकट व टोकन के जरिये धाम में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं से मतदान (voter awareness program) की अपील की जा रही है। वहीं न्यास की आफिशियल वेबसाइट (Kashi vishwanath dham officoal website) पर भी स्लाइड चलाए जा रहे हैं। 

vns

दरसअल, वाराणसी मतदान के मामले में हमेशा पीछे रहा है। मतदान का आंकड़ा हमेशा कम रहता है। ऐसे में इस बार पुरजोर कोशिश की जा रही कि मतदान का आंकड़ा बढ़ाया जाए। जिला प्रशासन की ओर से स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा। वहीं श्री काशी विश्वनाथ न्यास भी इस मुहिम में शामिल हो गया है। न्यास की ओर से धाम में जगह-जगह मतदाता जागरुकता के पोस्टर लगाए गए हैं। 

vns

इसके अलावा श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले टोकन और टिकट पर भी मतदाता जागरुकता की अपील छापकर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। न्यास की आफिशियल वेबसाइट पर भी स्लाइड चलाए जा रहे हैं। लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने की अपील की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story