श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ओर से भोजन प्रसादम सेवा का शुभारंभ, संस्कृत विद्यालयों के छात्रों और कर्मचारियों को मिलेगा पौष्टिक भोजन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा संकल्पित भोजन प्रसादम सेवा का रविवार को औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इस सेवा के तहत वाराणसी के संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत न्यास के सदस्यों द्वारा भोजन की गुणवत्ता और स्वाद की जांच के साथ हुई। न्यास ने इस सेवा के माध्यम से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों के लिए पहले से ही 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि के दौरान यह सुविधा प्रदान की थी, जो अब तक बिना किसी रुकावट के जारी है।
इस पहल का उद्देश्य लक्षित लाभार्थियों को स्वच्छ और पोषण से भरपूर भोजन प्रदान करना है, जिससे उनकी सेहत और कल्याण में सुधार हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।