श्री काशी विश्वनाथ स्पर्श दर्शन: दरोगा पर जुर्माना मामले में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तसा कंज, विश्वनाथ धाम पर कही बड़ी बात

akhilesh yadav tweet
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में प्रोटोकॉल तोड़कर पांच लोगों को स्पर्श दर्शन कराने पर चौक थाने के सब इंस्पेक्टर पर 1500 रूपए का जुर्माना लगा है। मंदिर प्रशासन ने इस मामले में कमिश्नर को भी खत लिखकर अवगत कराया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए दरोगा के वेतन से 1500 रुपए काटकर मंदिर प्रशासन के कोष में जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश दिया गया है। 

अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार धर्म को धन का विषय न बनाए। 

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है वीआईपी दर्शन करवाने गये एक इंस्पेक्टर को जुर्माने के रूप में अपनी जेब से टिकट का पैसा देने का आदेश वाराणसी के डिप्टी कलेक्टर साहब ने पारित किया है और इसके लिए उसके वेतन से पैसा काटने का लिखित निर्देश भी दिया है। जो ड्यूटी पर है उससे ऐसी वसूली पुलिस विभाग के कर्मियों के बीच चर्चा और रोष-आक्रोश का विषय बन गयी है। 

आस्था पर भी न लगने लगे टिकट: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो ने कहा कि पूजा स्थलों के सामने से गुजरने पर लोग जब सिर झुकाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं कहीं उस पर भी ये भाजपा सरकार टैक्स या टिकट न लगा दे। जगह-जगह टिकट लगाकर भाजपा सरकार धर्म की हानि कर रही है। भाजपा ग़रीब से भगवान के दर्शन करने का अधिकार छीनना चाहती है।

akhilesh yadav tweet

वहीं अखिलेश यादव के इस तरह के पोस्ट के बाद बनारस में सियासी पारा बढ़ सकता है। कई लोग अखिलेश के इस ट्वीट की सराहना कर रहे हैं, तो कई अखिलेश का विरोध भी कर रहे हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story