श्री काशी विश्वनाथ स्पर्श दर्शन: दरोगा पर जुर्माना मामले में अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तसा कंज, विश्वनाथ धाम पर कही बड़ी बात
अब इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्रोफाइल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार धर्म को धन का विषय न बनाए।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है वीआईपी दर्शन करवाने गये एक इंस्पेक्टर को जुर्माने के रूप में अपनी जेब से टिकट का पैसा देने का आदेश वाराणसी के डिप्टी कलेक्टर साहब ने पारित किया है और इसके लिए उसके वेतन से पैसा काटने का लिखित निर्देश भी दिया है। जो ड्यूटी पर है उससे ऐसी वसूली पुलिस विभाग के कर्मियों के बीच चर्चा और रोष-आक्रोश का विषय बन गयी है।
आस्था पर भी न लगने लगे टिकट: अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो ने कहा कि पूजा स्थलों के सामने से गुजरने पर लोग जब सिर झुकाकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं कहीं उस पर भी ये भाजपा सरकार टैक्स या टिकट न लगा दे। जगह-जगह टिकट लगाकर भाजपा सरकार धर्म की हानि कर रही है। भाजपा ग़रीब से भगवान के दर्शन करने का अधिकार छीनना चाहती है।
वहीं अखिलेश यादव के इस तरह के पोस्ट के बाद बनारस में सियासी पारा बढ़ सकता है। कई लोग अखिलेश के इस ट्वीट की सराहना कर रहे हैं, तो कई अखिलेश का विरोध भी कर रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।