श्री काशी विश्वनाथ धाम की आय में हुई 42 प्रतिशत की वृद्धि, मंदिर प्रशासन ने बताया पूरा हिसाब-किताब
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम नए तरीके से बनने के बाद प्रतिदिन नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही यहां की आय भी बढ़ रही है।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने वित्तीय वर्ष 2023–24 में आय तथा व्यय दोनों में पर्याप्त वृद्धि की है। गत वर्ष की तुलना में 42.43% की वृद्धि के साथ मंदिर न्यास की कुल आय ₹ 83.34 करोड़ रही तो वहीं व्यय में 40.38% की वृद्धि के साथ सकल व्यय ₹ 25.32 करोड़ का रहा है। व्यय में बढ़ोत्तरी मुख्यतः मंदिर न्यास द्वारा प्रारंभ की गई नवीन कल्याणकारी योजनाओं के कारण हुई है।
इन योजनाओं में प्रमुख रूप से समस्त संस्कृत विद्यार्थियों को वस्त्र, पुस्तक, वाद्य यंत्रों आदि का वितरण प्रारंभ किया जाना, शीत ऋतु में कंबल, वस्त्र आदि का सामान्यजन को वितरण, अन्न सेवा द्वारा निःशक्त जनों, यात्रियों आदि को भोजन की सुविधा प्रदान करने, राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय विद्वानों की सहभागिता में वैश्विक समस्याओं के निवारण हेतु समय समय पर अनेक सेमिनार आयोजित किया जाना इत्यादि सम्मिलित हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर न्यास के द्वारा संस्कृत के विद्यार्थियों को दो जोड़ी वस्त्र, किताबें (पाठ्यक्रम से जुड़ी व अन्य किताबें) दी गयी हैं। अब तक लगभग 58 विद्यालयों को वाद्य यन्त्र वगैरह दिए गये हैं। इसके साथ ही फरवरी से भोजन योजना भी संचालित हो रही है, जिससे भूखे लोगों को भोजन कराया जा रहा है। अभी इस माह से इसे लगातार संस्थागत तरीके से कुछ चुनिंदा जगहों पर वितरित करेंगे।
इसके अलावा विश्व के कई विद्वानों को लेकर हमारी विश्व की कई समस्याओं पर सनातन पद्धति से हल करने के लिए सेमिनार भी आयोजित करायेंगे। इसके साथ ही इनका समाधान हम सनातन धमेग्रंथों से भी निकालकर विश्व के समक्ष लाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।