श्री काशी विश्वनाथ धाम : दूसरी वर्षगांठ पर जले 15 हजार दीये, रोशनी से जगमगाई बाबा की अंगनाई
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ के दूसरे वार्षिकोत्सव के अवसर पर बुधवार को धाम को भव्य तरीके से सजाया गया। वहीं शाम के वक्त कारिडोर में 15 हजार दीये जलाए गए। दीयों की रोशनी से बाबा की अंगनाई जगमगा उठी। इससे काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता और बढ़ गई।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुबह से ही विविध तरह के आयोजनों का क्रम शुरू हो गया। सुबह के वक्त वेद पारायण, हवन-पूजन व रुद्राभिषेक किया गया। वहीं भक्तों में बाबा का प्रसाद बंटा। दोपहर में भव्य शिव बारात की शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।
शाम के वक्त कारिडोर को दीयों से जगमग किया गया। शहर दक्षिणी विधायक डा. नीलकंठ तिवारी, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा समेत अन्य ने दीपक जलाए। कारिडोर में 15 हजार दीपक जलाए गए। एक साथ जले दीयों की रोशनी से धाम जगमगा उठा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।