वाराणसी में सोलर पैनल की कमी, सीडीओ को सौंपा पत्रक, बोले, सरकार सही ढंग से योजनाओं के करे क्रियान्वित

वाराणसी। जिले में पीएम सूर्य घर योजना संचालित हो रही है। इसके तहत लोगों को अपने घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन हकीकत यह है कि वेंडरों के पास सोलर पैनल नहीं है। ऐसे में आवेदकों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। उन्हें तमाम तरह की दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इसको लेकर वेंडरों और उपभोक्ताओं ने बुधवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल को पत्रक सौंपा। सरकार से मांग किया कि सरकार योजनाएं शुरू करे तो उन्हें लेकर गंभीरता बरती जाए, ताकि लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
एडवोकेट आलोक सौरभ ने कहा कि मैनें सोलर पैनल लगवाने के लिए वेंडर से संपर्क किया था। पहले तो आश्वासन दिया गया कि सोलर पैनल लगा दिया जाएगा, लेकिन अब वेंडर की ओर से सोलर पैनल की कमी की बात कही जा रही है। उन्होंने सरकार को नसीहत दी कि सरकार पीएम सूर्य घर योजना संचालित कर रही है। इसका सही तरीके से क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। सरकार यदि कोई योजना शुरू करती है तो उसको लेकर गंभीरता बरते, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
वेंडरों ने कहा कि इस समय सोलर पैनल की कमी है। खासतौर से अदानी और टाटा के सोलर पैनल की कमी है। इससे दिक्कत हो रही है। बताया कि सीडीओ को पत्रक सौंपकर समस्या से अवगत कराया गया। मांग की गई कि प्रशासन इस दिशा में सार्थक पहल करे, ताकि पीएम सूर्य घर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।