बनारस स्टेशन के रेलवे फुट ओवरब्रिज पर खुलेंगी दुकानें, यात्रियों को सहूलियत

vns
WhatsApp Channel Join Now

- प्रवेश द्वार एक और दो को जोड़ने को स्टेशन पर बन रहा एफओबी
- गिराई जाएगी आरपीएफ बिल्डिंग, आधा तोड़ा जाएगा रिसेप्शन हाल 
- सभी प्लेटफार्म से लिंक होगा एफओबी, लगेगी लिफ्ट और एस्केलेटर

वाराणसी। बनारस रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज (एफओबी) पर दुकानें खुलेंगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। बनारस रेलवे स्टेशन पर 105 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है। एफओबी पर दुकानें खुलने से यात्रियों को सुविधा होगी। 

अमृत भारत योजना के तहत बनारस स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म संख्या एक) को द्वितीय प्रवेश द्वार (प्लेटफॉर्म संख्या आठ) के पास यात्री हॉल से जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन और चार, पांच और छह पर पाइलिंग शुरू हो गई है। इसके लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक स्थित आरपीएफ बिल्डिंग को गिराया जाएगा। द्वितीय प्रवेश द्वार स्थित रिसेप्शन हॉल को आधा तोड़ा जाएगा। दोनों तरफ से एफओबी पर चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ी, एस्केलेटर प्रस्तावित हैं। यह एफओबी सभी प्लेटफॉर्म से लिंक होगा। सभी प्लेटफॉर्म पर चढ़ने और उतरने के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर की सुविधा रहेगी। 

एफओबी पर बनारसी जीआई उत्पाद, ओडीओपी संबंधित स्टॉल होंगे। ठंडई, मिठाइयां और अन्य रोजमर्रा से जुड़े हुए सामानों की दुकानें खोली जाएंगी। एफओबी बनने के बाद दुकानों की संख्या पर निर्णय लिया जाएगा। बनारस रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक लवलेश राय के मुताबिक अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर एफओबी के निर्माण का काम कराया जा रहा है। इसकी पाइलिंग का काम चल रहा है। उच्चाधिकारियों की अनुमति के बाद एफओबी पर छोटी-छोटी दुकानें खोली जाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story