ज्ञानवापी व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ के विरोध में दुकानें बंद, पसरा सन्नाटा, तस्वीरों में देखिए
वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ व दर्शन-पूजन शुरू होने से मुस्लिम पक्ष में नाराजगी है। इसको लेकर बनारस बंद का आह्वान किया गया था। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में इसका व्यापक असर देखने को मिला। दालमंडी, हड़हा सराय समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दुकानें बंद रहीं। इससे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। गोदौलिया से मैदागिन के बीच का रास्ता बंद कर दिया गया है। भारी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस अधिकारी भी लगातार चक्रमण कर हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
देखिये तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।