विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी दुकानदार लगाएं नेम प्लेट, योगी सरकार के मंत्री की दलील, पूजन सामग्री में शुद्धता जरूरी
वाराणसी। कांवड़ यात्रा रूट में पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश के बाद राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इसको लेकर विपक्षी पार्टियां यूपी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं एनडीए के घटक दलों ने भी आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता अपनी दलीलें दे रहे हैं। योगी सरकार के राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर भी दुकानदारों से दुकानों पर नेम प्लेट लगवाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि पूजा-पाठ की सामग्री में शुद्धता जरूरी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो लोगों की आस्था को चोट पहुंचती है। काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भी दुकाने हैं। ऐसे में यहां भी दुकानों पर नेम प्लेट लगना चाहिए। इस पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सावन में लोग शाकाहारी भोजन करते हैं। पूरी शुद्धता और आस्था के साथ जीवन जीते हैं। ऐसे में यदि कोई मांसाहारी व्यक्ति पूजन सामग्री बेचेगा तो इससे लोगों की आस्था पर चोट पहुंचेगी। उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। कहा कि विपक्षी दल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। यह आदेश सरकार का नहीं, बल्कि पुलिस का है। पुलिस ने कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह आदेश दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।