संकटमोचन क्षेत्र के दुकानदारों ने सीएम योगी को पत्र लिखकर की पर्यटकों के सुरक्षा की मांग
वाराणसी। संकटमोचन मंदिर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने सीएम योगी को पत्र लिखा है। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।
दुकानदारों का कहना है कि संकट मोचन मंदिर पुराने गेट की तरफ सुरक्षा व्यवस्था शून्य है। आए दिन किसी न किसी दर्शनाथियों का और दुकानदारों का सामान चोरी हो जाता है। साथ ही यहां अक्सर आए दिन लूटपाट चोरी की घटना होती रहती है। प्रतिदिन हजारों की भीड़ में दर्शनार्थी इस गली से होकर मंदिर की तरफ जाते हैं और दर्शन पूजा इत्यादि करते हैं।
दुकानदारों के मुताबिक, इस जगह पर खास तौर पर शनिवार और मंगलवार के दिन हजारों से ऊपर भीड़ होती है। बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था नगण्य है। ना ही कोई पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था मिलता है और ना ही गली में कोई सरकारी कैमरा लगा हुआ है।
दुकानदारों की मांग है कि शनिवार और मंगलवार के दिन प्रशासन की की तरफ से खास तौर पर सुरक्षा को लेकर कुछ व्यवस्थाएं होनी चाहिए। गली की तरफ सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि चोरी की संभावना कम हो और सभी दुकानदारों को चोरी की समस्या से निजात मिल सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।