सारनाथ में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में शामिल 1 लाख का इनामी शूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार, पांच माह से तलाश रही थी पुलिस
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या में शामिल एक लाख के इनामी शूटर को सारनाथ पुलिस और एसओजी की टीम ने शनिवार की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी। इससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया। उससे पूछताछ के साथ आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

अगस्त माह में सारनाथ में कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे कॉलोनाइजर को गोली मार दी थी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने साजिशकर्ताओं और शूटरों को असलहा सप्लाई करने वाले सप्लायर को मुठभेड़ में पकड़ा था। हालांकि शूटरों की तलाश थी। घटना में शामिल शूटर अरविंद यादव उर्फ फौजी उर्फ कल्लू यादव पुत्र संतू प्रसाद, निवासी ग्राम सिमराफैज, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को शनिवार की रात सूचना मिली कि शातिर बदमाश अरविंद यादव और उसका एक साथी सारनाथ के सलारपुर इलाके में किसी घटना को अंजाम देने आने वाले हैं। इस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने सटीक लोकेशन के आधार पर घेरेबंदी कर ली। पुलिस को देखकर बदमाश ने अवैध असलहे से फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अरविंद यादव के पैर में गोली लगी। इससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका बाइक सवार साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल बदमाश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के पास से दो अवैध असलहे, कारतूस और नकदी बरामद हुई है।

