शिवपुर : दांदूपुर रिंग रोड पर डीजे वाहन ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, डीजे वाहन फूंका

shivpur

वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव में रिंग रोड फेज एक पर रविवार की रात शिवपुर कानूडीह निवासी कल्लू राजभर (22) को डीजे वाहन ने कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड पर चक्काजाम कर दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर शिवपुर समेत कई थाने पुलिस पहुंची गई। जाम के कारण संदहा-हरहुआ मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गईं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने रात दस बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। 

shivpur

शिवपुर थाना क्षेत्र के कानूडीह का कल्लू राजभर रात में बाइक से शहर से घर लौट रहा था। दांदूपुर गांव में रिंग रोड फेज एक पर संदहा से हरहुआ की तरफ गलत दिशा से जा रहे डीजे वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद सड़क पर गिरे कल्लू राजभर को कुचलते हुए चालक आगे निकल गया। मौके पर ही कल्लू की मौत हो गई। सूचना के बाद परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने रिंग रोड जाम कर दिया।

इसी बीच डीजे वाहन रिंग रोड से उतर कर भागते हुए दिख गया। ग्रामीणों ने सरसवां चौराहे पर उसे रोक लिया और उसे आग के हवाले कर दिया। वाहन चालक और डीजे बजाने वाले कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। सड़क हादसे में युवक की मौत और हंगामे की सूचना मिलने पर शिवपुर थाने के साथ ही बड़ागांव, चौबेपुर, चोलापुर सहित आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छह से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ डाले थे।

काफी समझाने बुझाने के बाद किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण संदहा-हरहुआ लेन पर हरहुआ रिंग रोड चौराहे तक और हरहुआ-संदहा लेन पर हरीबल्लमपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कल्लू राजभर अपने परिवार का इकलौता बेटा और अविवाहित था। उसकी तीन बहनें हैं। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी कल्लू के ही ऊपर थी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story